दोबारी कोलियरी से लूटे गए डेढ़ लाख के केबल

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. दिन-व-दिन अपराधिक घटनाओं में तेजी आ रही है. एक भी मामले में उद्‌भेदन नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. दोबारी कोलियरी की नौ नंबर खदान में गुरुवार की रात अपराधियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया. इस खदान में अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपए का केबल बड़ी आसानी से काटकर चलते बने.

जबकि प्रबंधन ने काटे गए केबल की कीमत एक लाख रुपए बताई है. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अपराधियों ने बम का भय दिखाकर चुप रहने पर विवश कर दिया. केबल काटे जाने से 15 घंटे तक उत्पादन बाधित रहा. दोबारी प्रबंधन ने इस संबंध में झरिया थाने में लिखित शिकायत दी है.

Web Title : ROBBED CABLE OF HALF LAKHS FROM DOBARI COALIYARI