दवा विक्रय प्रतिनिधि से लूट, शिकायत दर्ज

धनबाद : पाथरडीह के रहने वाला दवा विक्रय प्रतिनिधि प्रदीप कुमार झा ने धनबाद थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट की लिखित शिकायत दर्ज करायी हैं.

पिड़ित ने बताया कि बीती रात रांची से धनबाद पहुंचने के बाद उन्होने घर जाने के लिए ऑटो लिया तभी श्रमिक चौक के आगे कुछ अपराधियो ने जबरन उन्हे ऑटो से खींचकर नीचे उतारने के बाद मारपीट की और पास में रखे 10 हजार नकद, एक स्मार्ट फोन, पासबूक तथा कंपनी के जरूरी कागजात छीन कर फरार हो गये. इस घटना के बाद से पिड़ित काफी भयभीत है साथ ही उन्होने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है.

Web Title : ROBBERY FROM PHARMACEUTICAL SALES REPRESENTATIVE FIR