सेल प्रशिक्षण प्रबंधक के घर डाका

झरिया : सेल की चासनाला कोलियरी में प्रशिक्षण प्रबंधक के पद पर कार्यरत बी टाइप आफिसर्स कालोनी निवासी दीपक कुमार के घर गुरुवार की रात आठ नकाबपोश डकैतों ने धावा बोला.

यहां से दो लाख से अधिक की संपत्ति लेकर डकैत फरार हो गए.

बलियापुर व पाथरडीह पुलिस के अलावा सिंदरी डीएसपी व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचा.

खोजी कुत्ता भी मंगाया गया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.

दीपक कुमार व उनकी पत्नी स्वाती रात करीब बारह बजे खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो गये. दूसरे कमरे में आठ वर्षीय बेटी गौरी सोयी थी. वहीं हाल में बारह वर्षीय बेटा हर्षित सोया था.

रात करीब डेढ़ बजे दीपक कुमार के घर के पिछले हिस्से की चहारदीवारी में लगे कांटेदार तार को काटकर आठ डकैत अंदर घुसे और किचन की खिड़की तक जा पहुंचे.

खिड़की पर लगे पल्ले व ग्रिल डकैतों ने उखाड़ लिये. खिड़की में लगी जाली काटकर डकैत घर में घुस गये.

एक डकैत ने हाल में सो रहे वर्ग सात में पढ़ने वाले हर्षित को पकड़ कर अपने गमछे से हाथ पांव बांध दिये.

इसके बाद दीपक का कमरा खटखटाया. दीपक की पत्नी ने सोचा कि शायद बेटी आई है उन्होंने पूछा भी कि कौन. जब कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा खोल दिया.

अंदर घुसते ही डकैतों ने दीपक व उनकी पत्नी को पिस्टल दिखाकर कब्जे में लिया. दीपक के भी हाथ पांव उसकी ही शर्ट से बांध दिये.

घर की चाभियां उनकी पत्नी को डरा धमकाकर ले लीं.

सभी कमरों के बक्से व अलमारी खोल ली. यहां से डकैतों ने पच्चीस हजार नगद, दीपक की चेन, स्वाती के हाथ का कंगन, झुमका, पुत्री गौरी की कान की बाली, बच्चों के चांदी के बर्तन, अलमारी में रखे बीस जोड़ी पायल, टाइटन घड़ी आदि निकाल लिये.

करीब दो लाख पन्द्रह हजार से अधिक की संपत्ति लेकर डकैत पीछे के ही रास्ते से रात करीब पौने तीन बजे भाग निकले.

डकैतों के जाने के बाद काफी देर तक दीपक सदमे में रहे. उनका मोबाइल का सिम भी डकैतों ने निकाल कर फेंक दिया था.

उन्होंने लैंडलाइन फोन से अहले सुबह करीबियों को सूचना दी. इसके बाद बलियापुर, पाथरडीह पुलिस के अलावा सिंदरी डीएसपी एके तिर्की, इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे मौके पर पहुंचे.

खोजी कुत्ता मंगाया गया. पर, वह भी कुछ खास नहीं कर सका.

 

शक में चार को पुलिस ने दबोचा, हो रही पूछताछ

पुलिस को गृहस्वामिनी ने बताया कि उसके घर एक्वा गार्ड ठीक करने एक युवक मधुसूदन आता था.

डकैतों में से एक की आवाज और कद काठी उसके जैसी ही थी.

तब पुलिस ने शक के आधार पर सिंदरी से मधुसूदन व उसके दोस्त सूरज, राजू व टासरा के एक युवक को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ हो रही है.

स्वाती ने बताया कि आठ डकैत घर के अंदर आये व दो बाहर ही रहे.

Web Title : ROBBERY IN HOUSE OF SAIL TRAINING MANAGER AT CHASNALA