ई-कोर्ट से देश के किसी जेल में बंद अपराधीयों की हो सकेगी पेशी, उद्घाटन आज

धनबाद : देश के किसी भी जेल में बंद हो अपराधी चाहे वो दिल्ली तिहाड़ जेल या फिर चेन्नई की सेंट्रल जेल में हो बंद हो, धनबाद में उनके खिलाफ लंबित केसों के लिए उन्हें यहां लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

अब मात्र एक क्लिक से ही धनबाद कोर्ट में उनकी पेशी हो जाएगी.

इससे जहां केसों के त्वरित निष्पादन के मार्ग खुलेंगे, वहीं वक्त और पैसे की बर्बादी भी रुकेगी.

मुकदमे के गवाह भी देश के किसी कोने से गवाही दे सकेंगे.

शनिवार को ई-कोर्ट का उद्घाटन होते ही यह संभव हो सकेगा, धनबाद व्यवहार न्यायालय में ई-कोर्ट की शुरुआत की जाएगी.

 

ऑनलाइन होगा उद्धाटन

रांची के बीएनआर चाणक्य होटल से केंद्रीय कानून मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर, जस्टिस अनिल आर दवे, झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह, सीएम रघुवर दास, हाईकोर्ट की स्टेयरिंग कमेटी के चेयरमैन और जस्टिस डीएन पटेल एक साथ धनबाद, बोकारो और जमशेदपुर में ई-कोर्ट का ऑनलाइन उद्‌घाटन करेंगे.

ई-कोट से मामलों के निष्पादन में तेजी आएगी, इस प्रसारण को भारत के सभी कोर्टों में दिखाया जाएगा.

उक्त बातों की जानकारी सिविल कोर्ट के रजिस्टार विनय कुमार लाल ने दी.

 

सिविल कोर्ट में ई ट्राइल कोट का सेट

इसमें कोट में तीन एलइडी टीवी, स्क्रीन व कैमरा लगाया गया है. जिसका प्रसारण दूसरे कोर्टों में भी किया जाएगा.

 

मामलों के निष्पादन में आएगी तेजी

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल का कहना है कि कोर्ट में अभी 32 हजार मामले चल रहे हैं. ई-कोर्ट से मामलों के निष्पादन में तेजी आएगी.

धनबाद सिविल न्यायालय सीधे झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जुड़ जाएगा. निचली अदालत की हर कार्यवाही का हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ऑनलाइन मुआयना कर सकते हैं.

ई-कोर्ट शुरू होने से भविष्य में ऑनलाइन हाजिरी देने की भी शुरुआत हो सकती है.

 

ई-कोर्ट के तहत धनबाद कोर्ट हुआ ऑनलाइन

ई-कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत धनबाद कोर्ट को पहले ही ऑनलाइन किया जा चुका है.

आप वेबसाइट e-court.gov.in/dhanbad के जरिए कोर्ट की कई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं.

केस स्टेटस नामक ऑप्शन को क्लिक करने से आपके सामने कई विकल्प आएंगे.

आप केस नंबर, एफआईआर नंबर, पार्टी नेम, एडवोकेट नेम में किसी भी विकल्प के जरिए अपने केस की अद्यतन स्थिति की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

केस की अगली तारीख कब है, यह भी मालूम चल जाएगा.

कौन-कौन जज कब-कब छुट्टी में रहेंगे, केसों में अदालत का ऑर्डर क्या है, ताजा सर्कुलर नोटिस क्या है, इसके बारे में भी आपको जानकारी मिल जाएगी.

Web Title : E COURT TO BE INNAUGRATED IN DHANBAD