पुलिस ने झारखंड आर्म पुलिस के परीक्षार्थियों पर किया लाठी चार्ज

धनबाद : झारखंड आर्म पुलिस के परीक्षार्थियों ने शनिवार को करीब 11 बजे रंधीर वर्मा चौक पर रोड जाम कर दिया.

जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो गई. मौके पर धनबाद पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंचे.

परीक्षार्थियों का कहना है की उन्होंने 2012 में परीक्षा दी थी, मगर परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ, कई बार अधिकारियों से मांग की गई की इसपर अति शीघ्र कारवाई की जाए, मगर किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

परीक्षा परिणाम नहीं निकलने के कारण वे दुविधा में है.

जब एसडीवो को रोड जाम की जानकारी मिली तो वह परीक्षार्थियों से मिलने पहुचें, और उन्हें समझाने की कोशिश की, मगर उग्र परीक्षार्थियों  ने उनसे धक्कामुक्की करने लगे.

इसको देखते ही पुलिस बल ने उनपर लाठी चार्ज कर दिया. जिसमें एक परीक्षार्थी मुन्ना सिंह घायल हो गया.

Web Title : POLICE LATHI CHARGE ON JAP ASPIRANTS AT DHANBAD