ब्लास्टिंग से खपरैल घर गिरा

झरिया : बस्ताकोला क्षेत्र के घनुडीह परियोजना में सोमवार की दोपहर हुई हैवी ब्लास्टिंग के कारण घनुडीह बस्ती के रहने वाले तारचंद्र सिंह का खपड़ैल घर का एक कमरा गिर गया.

साथ ही उनके घर की दीवार पर दरार पड़ गयी. घर गिरने से किरायेदार आशोक वर्णवाल बेघर हो गया है.

आशोक घटना के समय खाने खा कर हाथ धोने के लिए बाहर निकला था. अगर वह खाना खाते रहता तो घायल हो जाता.

इस घटना में उनका टीवी, पंखा आदि सामान बर्बाद हो गया.

तारचंद्र सिंह ने इस घटना की सूचना परियोजना पदाधिकारी को दी.

प्रबंधन के आदेश पर धौड़ा मुंशी रामसागर यादव को घटना स्थल पर भेज कर जांच करवाया.

Web Title : ROOF FALLS DUE TO HEAVY BLASTING AT DHANUDIH