एलआईसी ऐजेंट ने बैठक में उठाया पत्थर

धनबाद : धनबाद के न्यू टाउन हाल में भारतीय जीवन बीमा निगम हजारीबाग प्रमण्डल की ओर से आयोजित अभिकर्ताओं की बैठक में अभिकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. ,बात पत्थर उठाने से लेकर हाथापाई तक पहुंच गई. बैठक में हजारीबाग ब्रांच के एसडीएम एससी जोशी के देर
से पहुचनें एवं खराब भोजन के साथ -साथ घटिया उपहार देने को लेकर हंगामा हुआ.

पुर्व र्निधारित कार्यक्रम के तहत हजारीबाग प्रमण्डल की ओर से आयोजित इस कांफ्रेंस में राज्य भर के 19 ब्रांच के 3 हजार से ज्यादा अभिकर्ता भाग लेने पहुचें थे. सुबह नौ बजे से एसडीएम के इंतजार में कांफ्रेस रूका पड़ा था. तीन घण्टे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी जब हजारीबाग ब्रांच के एसडीएम एससी जोशी कार्यक्रम में नही पहुंचे तो अभिकर्ताओं का गुस्सा चरम पर आ गया.

जैसे ही एसडीएम का आगमन हुआ अभिकर्ता आग बबूला हो उठे एवं हंगामा शुरू कर दिया. एक ऐजेंट ने तो पत्थार उठा कर एसडीएम पर हमला करने दौंड़ पड़ा. बात इतने से खत्म नही हुई गुस्साये लोगों के बीच जब खाना एवं उपहार दिया गया तो उनका गुस्सा और भी सातवें आसमान पर चला गया.

दुरदराज से आये अभिकर्ताओं ने बताया कि उपहार में दिया गया पैंट शर्ट का कपड़ा घटिया क्वालिटी का है. यही नही भोजन में भी भारी अनियमिता बरती गई है. महिला अभिकर्ता विनिता ने बताया कि महिलाओं के हीत को भी ध्यान में नही रखते हुए उन्हे भी पैंट शर्ट का कपड़ा थमा
दिया गया.

Web Title : RUCKUS OF LIC AGENTS IN TOWN HALL