EXCLUSIVE : एक हजार की राखी के खरीद पर एक किलो प्याज मुफ्त

धनबाद : प्याज की बढ़ी कीमतों से परेशान लोगों के लिए एक खुशखबरी. राखी के पर्व रक्षाबंधन के अवसर धनबाद हीरापुर के एक दुकान में अनोखे ऑफर का प्रयोग किया जा रहा है. दुकान में एक हजार की राखी के खरीद पर एक किलो प्याज मुफ्त दिया जा रहा है. इस कारण इलाके में दुकान और दुकान के ऑफर की बड़ी चर्चा हो रही है. यह तस्वीर हमारे ही एक व्यूअर ने भेजी है.

Web Title : ONE KG ONION FREE ON THE PURCHASE OF RAKHI