गणतंत्र दिवस पर दिखा एसआई के जादू का जौहर

धनबाद : गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर गोल्फ ग्राउंड में हुए मुख्य कार्यक्रम में एसआई गणेश प्रसाद ने अपनी जादुई करामातों से सभी को आश्चर्य चकित कर दिया. पुलिस विभाग में अवर निरीक्षक के पद पर सेवारत गणेश प्रसाद ने वहां आँखों पर पट्टी बांधकर बाइक चलाकर सभी दर्शकों और उपस्थित सभी अधिकारीयों का दिल जीत लिया.

वे अपने जादू का जौहर राष्ट्रिय एवं अतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखा चुके हैं. खाली बोतल से फुल निकाल देना, नोटों की बारिश उनके कारनामों में शामिल दिखे. उन्होंने बताया कि जादू एक कला है जो पूरी तरह से विज्ञान पर आधारित है, और यह प्रदर्शन अंधविश्वास को दूर करने के प्रयास से प्रदर्शित कर रहे हैं.

Web Title : SI GANESH PRASAD MAGIC SHOW ON REPUBLIC DAY