आरपीएफ जवानों के बीच चला हेल्थ चेकअप कैम्प

धनबाद : रेलवे अस्पताल की ओर से धनबाद आरपीएफ कार्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर आरपीएफ जवानों के स्वास्थ्य की जांच की गई . इस जांच प्रक्रिया में ब्लड प्रेशर एवं सुगर की जांच हुई. अपने कामो के प्रति उतरदायी रहने के कारण अक्सर तनाव में रहने वाले आरपीएफ जवानों को इस शिविर से काफी फायदा भी मिला.

ब्लड प्रेशर की जांच कर रहे चिकित्सक अरूण साह ने बताया कि ज्यादा तर आरपीएफ जवान यंग है और इसलिए भी उनमे सुगर न के बराबर ही पाये गये हालाकि कुछ आरपीएफ जवानो में हाई व लो ब्ल्ड प्रेशर की शिकायत जरूर मिली. जिन्हे उचित चिकित्सय परामर्श दिया गया.

उन्होने बताया कि सुगर नही होना तो ठीक पर यह मान लेना कि सुगर होने के चांसेस कम है यह एक व्यक्ति के लिए घातक हो सकते है चुकिं समय रहते अगर सही उपचार हो जाये तो सुगर की बिमारी से बचा जा सकता है. उन्होने यह भी कहा कि इस तरह के रोग ज्यादातर तनाव के कारण ही जन्म लेते है इसलिए हर व्यकित को तनाव मुक्त होकर काम करना चाहिए.

Web Title : HEALTH CHEKUP CAMP RUN BETWEEN RPF SOLDIERS