एसओजी की टीम ने कपड़े से लदे तीन ट्रकों लो किया जब्त

राजगंज : रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी के एसओजी टीम ने तीन ट्रकों को जप्त किया. बताया जा रहा है की ट्रक संख्या यूपी 71 बी 6586, ट्रक संख्या यूपी 71 बी 9882 व ट्रक संख्या यूपी 71 टी 2227 में कपड़ा लदा हुआ था.

ट्रकों को जप्त करने के बाद टीम ने तीनों ट्रकों को राजगंज थाना के सुपुर्द कर दिया. राजगंज थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया की तीनों गाड़ियों के कागजातों की जांच चल रही है. जाँच पूरी होने के बाद ही बताया जा सकता है की यह वैध है या अवैध.

Web Title : SOG TEAM TO HAVE SEIZED THREE TRUCKS CARRYING CLOTHING