एसपीएम क्लब का फुटबॉल ट्रॉफी पर कब्जा

बरवाअड्डा : आर्यभट्ट क्लब यादवपुर की मेजबानी में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में एसपीएम क्लब गोपीनाथडीह ने शहीद मंगल पांडेय बिराजपुर की टीम को ट्राइबेकर में 3-2 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. दोनों ही टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. अंत में गोल नही होने कारण निर्णायकों ने ट्राइब्रेकर से जीत-हार का फैसला करवाया.

फाइनल मैच की शुरुवात मुख्य अतिथि झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के केंद्रीय सचिव पैगाम अली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कराया. श्री अली ने कहा कि फुटबॉल खेल में हार जीत लगी रहती है. विजेता टीम को झामुमो नेता पैगाम अली ने दो बकरा एवं उप-विजेता टीम को कुलबेड़ा पंचायत के पंसस श्यामापद मंडल ने एक बकरा एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली जय मां काली बेलटाड़ की टीम को समाजसेवी लुबिन मरांडी ने 1,100 रूपये नकद देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर चेतन शर्मा, जय प्रकाश दसोंधी, रमेश प्रसाद दसोंधी, रोकी शर्मा, मंजीत रजवार, मदन मोहली, व्यास देव शर्मा, विक्रम राय समेत सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Web Title : SPM CLUB WON FOOTBALL TROPHY