एसएसएलएनटी कॉलेज के पास बिजली का तार गिरा, बड़ा हादसा टला

धनबाद :  एसएसएलएनटी कॉलेज में रोजाना सैकड़ो छात्राएं पढ़ने पहुंचती है. ऐसे में उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाना एक बड़ी जिम्मवारी है. आज भी भारी संख्या में छात्राएं कॉलेज पहुंच रही थी. तभी अचानक से बिजली का तार पोल से टुटकर नीचे आ गिरा.

इसे संयोग ही कहा जाय कि उस वक्त मौके पर किसी छात्रा के नही होने से एक बड़ा हादसा टल गया. हालाकि तार की वजह से लुबी सर्कुलर रोड घंटो जाम की चपेट में रहा.

स्कूल की छुटटी होने का समय होने के कारण कई बसे भी जाम में फस गयी. थोड़ी देर बाद मिली सुचना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बाद क्षतिग्रस्त तार को बीच सड़क से हटाया गया जिसके बाद जाम हट पाया. 

Web Title : SSLNT ELECTRIC WIRE FELL TO COLLEGE MAJOR DISASTER AVERTED