समाधान ने किया प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन

झरिया : समाधान संस्था पाठशाला थाना रोड झरिया की ओर से रविवार को झरिया चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों की जांच परीक्षा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के पूर्व बच्चों के  स्वास्थ्य के लिए उन्हें योग करने का नियम बताया गया. साथ ही योग भी सिखाया गया. जांच परीक्षा में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. साथ ही बच्चों को उनके जीवन में कुछ कर गुजरने की बातें बतायी. श्री लाटा ने महात्मा गांधी के   प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. और बच्चों ने राष्ट्रीय गाण प्रस्तुत किया. मौके पर अंगद सिंह, विकास सिंह, राजेश कुमार राम, रुपेश कुमार, प्रेम आर्या, पूजा साही, लक्ष्मण सुजाता, अकील सिंह, नवाब जाफर अली आदि थे.

Web Title : SAMADHAN ORGANISED COMPETITIVE EXAMINATION AT JHARIA