कांग्रेसियों ने किया मुख्मंत्री का किया पुतला दहन

झरिया : फुसबंगला पुटकी जामाडोबा सड़क की जानलेवा स्थिति को देखते हुए झरिया प्रखंड कांग्रेस की ओर से कांग्रेसियों ने रविवार को झारखंड सरकार के खिलाफ फुसबंगला से लेकर जामाडोबा सड़क  पर पैदल मार्च किया.  साथ ही पुटकी मोड़ चौक पर  मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सांसद व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार गुप्ता कर रहे थे. जिला उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि फुसबंगला जामाडोबा पुटकी मार्ग मरम्मत को लेकर कांगेस वर्ष 2013 से आंदोलन शुरु किया था. 13 अप्रैल 2013 को फुसबंगला चौक के समीप धरना व प्रदर्शन किया गया था. 10 जून 2014 को आमरण अनशन किया गया. उस दौरान धनबाद के एसडीओ अ•िाषेक श्रीवास्तव के साथ वार्ता हुई थी. जिसमें सड़क की मरम्मत का आश्वासन मिला था. बावजूद इसके आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पायी है. धनबाद के सांसद व विधायक का इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं है. इसके कारण सड़क पर प्रदूषण व कई जगहों पर तालाबनुमा गड्ढा बन गया है. इस सड़क पर हर रोज भागा रैक लोडिंग प्वाइंट से दर्जनों ट्रक गुजर रही है. इसके कारण दुघर्टना की संभावना लगातार बढ़ रही है. विरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सड़क का मरम्मत नहीं की गयी तो कांग्रेसी वाहनों का परिचालन व यातायात ठप कर देंगे. मौके पर किशोर कुमार, एके सिन्हा, पिंटू तुरी, मो. शमसुद्दीन, साधू सिन्हा, बबन कुमार, एकराम कुरैसी, इस्लाम अंसारी, किशोर राउत, विरेन्द्र बहादुर सिंह, अशोक वर्णवाल, जाहीर अंसारी, गफफार अंसारी, सुमन शेख, इकबाल अंसारी, पप्पू अंसारी आदि थे.

Web Title : CONGRESS BURN EFFIGY OF JHARKHAND CHIEF MINISTER AT JAMADOBA