आम आदमी पार्टी का स्वछता अभियान

धनबाद : आम आदमी पार्टी के सदस्य द्वारा वासेपुर आरा मोड़ से सहायक मस्जिद तक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत झाड़ू लगाओ अभियान चलाया गया इस क्रम में पार्टी के विचारों की स्वच्छता बनाएं रखने के और डेंगू,मलेरिया से बचाब के लिए भी प्रेरित किया गया है. साथ ही साथ नगर निगम इस क्षेत्र में डस्टबिन रखने को भी मांग की गई है ताकि आम जनता को लाभ मिल सके.

इस मौके पर निम्लिखित लोग एवं सदस्यगण उपस्थित थे. सर्व श्री राजकुमार सोनी निर्मल कुमार सिंह चांद बीवी जयप्रकाश शर्मा मुकेश राम काली मुद्दीन सनोज कुमार नजमा खातून शांति देवी सकीना खातून इरफान नंदकिशोर निरंजन महतो जाहिद भाई बासुदेव महतो सूरज कुमार आदि लोग उपस्थित थे.

Web Title : SANITATION CAMPAIGN OF AAP