कोल इंडिया स्थापना दिवस पर कार्यक्रम

धनबाद : कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर मिनी रत्न कम्पनी बीसीसीएल मुख्यालय कोयला नगर में दो दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पहले दिन कार्यक्रम की शुरूवात कोयला भवन शहीद स्मारक स्थल पर सर्व धर्म प्रार्थना से की गई. इन दो दिनो प्रथम दिन प्रभात फेरी निकाली गई.  

शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई निःशक्त बच्चो के बीच खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है तो वही दुसरे दिन मेडिकल कैंप लगाने के साथ साथ कवि सम्मेलन के अलावे सेवा निवृत कर्मीयो को सम्मानित किया जाना है. इन सब के बीच कोयला भवन के कम्युनिटी हाल परीसर में कई स्टाल लगाये गये.

जिसमें बीसीसीएल के विभिन्न ऐरिया में चल रहे कोयला उत्खनन एवं माइंनिग सुरक्षा पर माडल तैयार कर उसकी प्रदर्शनी लगाई गई. स्टाल का उद्घाटन बीसीसीएल के निदेर्शक के हाथो फीता काटकर किया गया. मौके पर भरी संख्या में बीसीसीएल के अधिकारी गण उपस्थित हुए , सभी ने स्टाल में प्रर्दशनी के रूप में लगाये गये माडल का अवलोकन किया एवं उसकी उपयोगिता की जानकारी ली.

Web Title : PROGRAM HELD ON FOUNDATION DAY OF COAL INDIA