संतोष महतो ने मजदूरों में जनसंपर्क अभियान चलाया

धनबाद : मेयर पद के प्रत्याशी सह मजदूर नेता संतोष महतो ने सिजुआ, कतरास, भेलाटांड़, भदरीचक, भौंरा, आदि जगहों पर श्रमिकों के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चलाया.

उनके आगमन पर श्रमिकों में काफी उत्साह देखा गया.

कई जगहों पर लोग बारिश में भींगकर महतो का गर्मजोशी से स्वागत किया.

जनसंपर्क अभियान में आरसीएमएस नेता भोजो हरि राय, एसएस जामा, शकील अहमद आदि उनके साथ थे.

Web Title : SANTOSH MAHATO CONTACTED TO THE VOTERS

Post Tags:

Santosh Mahato