संतोष कुमार बने राजगंज के नए थानेदार

राजगंज : बुधवार को राजगंज के 29 वें थानेदार के रूप में संतोष कुमार रजक ने राजगंज थाना में योगदान दिया.

उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा की राजगंज क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

उन्होंने कहा यह थाना क्षेत्र जी टी रोड में होने के कारण तरह तरह के माफियाओ का यहाँ राज है. लेकिन अब इन सबो में अंकुश लग जायेगा.

अवैध कोयला, अवैध किरासन व अवैध लोहा कारोबारियों पर लगाम लगाया जायेगा.

इसके बाद नवपदस्थापित थानाप्रभारी ने राजगंज वासियों से मिल जुल कर भाई चारे के साथ रहने कि अपील की.

उन्होंने कहा अगर किसी को किसी भी तरह की शिकायत हो तो तत्काल आ कर मिले. समाधान तुरंत किया जायेगा.

उन्होंने बताया जल्द ही राजगंज वासियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की जानकारी लेंगे व लोगो से मिलेंगे.

एक नजर नए थानेदार पर 

संतोष कुमार रजक मूलतः हज़ारीबाग के रहने वाले है. वे मध्यम वर्गीय परिवार से आते है.

उनकी प्रारंभिक पढाई जिला स्कूल हजारीबाग से हुई है उन्होंने मार्खम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स हजारीबाग से स्नातक की पढाई पूरी की.

उसके बाद उन्होंने मास्टर ऑफ़ कॉमर्स विनोवा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग से की है. वह 2012 बैच के दरोगा है. थानेदार के रूप में राजगंज उनकी दूसरी पोस्टिंग है.

इससे पूर्व वे गिरिडीह जिले के गांण्डे थाना में 15 दिनों के लिए थानेदार के रूप में रहे थे जिसके बाद 23 अगस्त 2014 को उनका तबादला एसटीएफ रांची में हो गया.

उन्होंने मंगलवार को ही जिले में योगदान दिया जिसके बाद बुधवार को जिले के पुलिस कप्तान राकेश बंसल ने उन्हें राजगंज थाना की कमान सोंपी.

ज्ञात हो की सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखण्ड के विभिन्न जिलो में 3 साल से अधिक समय से जमे हुए 235 थानेदारो व दरोगा का तबादला 29 मई को दुसरे जिले में किया था.

जिसमे राजगंज थाना के पूर्व प्रभारी राजदेव शर्मा का भी नाम था. राजदेव शर्मा का तबादला मुख्यमंत्री ने सिमडेगा कर दिया था.

जिले के पुलिस कप्तान राकेश बंसल ने 01 जून को उन्हें विरमित कर दिया था. जिसके बाद 11 जून को उन्होंने एएसआई धनंजय कुमार को प्रभार सोंपा व लंबी छुट्टी में चले गए.       

Web Title : SANTOSH KUMAR