सर्वमंगला नर्सिंग होम में जागरूकता शिविर का आयोजन

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा क्षेत्र के मेमको मोड के समीप सर्वमंगला नर्सिंग होम में बुधवार को नेस्ले कंपनी की ओर से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे महिलाओं को खानपान में किस तरह ख्याल रखकर खुद को स्वास्थ रखते हुए कई रोगों से बचाव हो सकता है इसकी जानकारी दी गयी.

मौके पर डा. सर्वमंगला प्रसाद ने कहा की गृहणी महिलाए घर के काम काज में इतनी व्यस्त हो जाती है की वो अपने सेहत का ख्याल नहीं रखने के कारण कई रोगों का शिकार होती है लेकिन थोड़ा सा खानपान में ध्यान देने पर वे कई रोगों से बच सकते है इसके अलावा कैम्प में महिलाओं को खुद को स्वस्थ रखने के लिए और भी कई जानकारी दी गयी. मौके पर डा. हरदेव प्रसाद वरीय प्रबंधक प्रकाश कुमार, दिलीप कुमार, सावित्री देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी   

Web Title : SARWMNGLA NURSING HOME AWARENESS CAMP