सावन में हिट हुआ एल्बम देवघर चली पप्पू के पापा

धनबाद : सावन के इस पावन महीने में पुरे देश ओर राज्य में भोले शंकर की जयजयकार है. चारो दिशा बाबा के भक्ति गीतों से गूंज रहा है. भोले शंकर के बोल बम के कई नए एल्बम के गीत लोगो के जुबान पर है साथ ही रोजाना कई नए एलबम भी स्थानीय कलाकारों द्वारा रिलीज की जा रही है.

इस मामले में भला कोयलांचल के कलाकार भी भला कैसे पीछे रह सकते है. जी हां हम बात कर रहे है धनबाद के कुमार अमित के द्वारा न्यू रिलीज एल्बम देवघर चली पप्पू के पापा की. जिसके गाने हर जुबान पर गुनगुनाये जा रहे है. इस एल्बम में स्थानीय कलाकार अमित कुमार, राजेश कुमार, दिया ,पिंकी पाण्डेय, दीपक ने अपनी एक्टिंग से ये साबित कर दिखाया है की धनबाद में कला का आपार भण्डार है.

इस एल्बम की सूटिंग भी धनबाद के ही भटिंडा, मैथन, बस्ताकोला, भुईफोड़ में की गयी है. एलबम में अर्बन कुमार का डायरेक्शन बेजोड़ है वंही गीतकार राजेश गुप्ता की गीतों की भी खूब तारीफ हो रही है. वंही अगर बात करे कलाकारों की मेहनत की तो सभी कलाकार एल्बम की सफलता के लिए खुद मार्केटिंग भी कर रहे है    

Web Title : SAWAN HIT ALBUM DEVGHAR CHALI PAPPU KE PAPA