विरोधी बौखला गए हैं : सरयू राय

धनबाद: विधानसभा चुनाव के रूझान से विरोधी बौखला गए हैं. वे बौखलाहट में उपद्रवियों का सहारा ले रहे हैं.

प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता सरयू राय धनबाद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा का प्रचार वाहन क्षतिग्रस्त करने की घटना पर प्रतिक्रिया जता रहे थे.

धनबाद जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को एक प्रेसवार्ता में उन्होंने आगे कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर में भी ऐसा ही हुआ है.

श्री राय ने कहा कि अब तक 50 सीटों का चुनाव हुआ है, उसमें से 30 भाजपा को मिलते दिख रहे हैं. दो फेज का चुनाव होनेवाला है, इसमें बीजेपी को 20 सीटें मिलने की संभावना है.

संतालपरगना में हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा दावं पर है. सभी जगह जेएमएम भाजपा में सीधा मुकाबला है. कांग्रेस मुकाबले में पूरे राज्य में नहीं है.

राय ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने पर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और प्रदूषण मुक्त उद्योग की नीति होगी.

झारखंड चुनाव में जीत से मोदी को राज्यसभा में ताकत मिलेगी. जहां भाजपा की स्थिति मजबूत नहीं होने से कड़े फैसले अंटक जाते हैं.

राज्य के प्रदर्शन से ही राज्यसभा में सीटें बढ़ेंगी. पत्रकार सम्मेलन में मिल्टन पार्थसारथी, अरूण कुमार राय, चंद्रशेखर सिंह, सत्येंद्र मिश्रा आदि थे.

Web Title : SARYU RAI CAMAIGNING FOR BJP

Post Tags:

BJP Saryu Rai