धनबाद में जाली लाइसेंस बनानेवाले दो पकड़ाए

धनबाद: बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने वाहनों के जाली लाइसेंस बनाने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने का दावा किया है.

दोनों फर्जी वेन्डर को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक दोनों ने 20-25 वर्षांे से इस पेशे से कई लोगों को चूना लगाया है.

कागजात ऐसा बनाते हैं कि पकड़ना नामुमकिन हो. पुलिस को इनके पास से कई फर्जी स्टाॅप से लोगांे के बनाए लाइसेंस व अन्य कागजात मिले है.

पूरा गिरोह है. इसमें 4-5 लोग हैं. अभी इनमें ओम प्रकाश विनोद नगर और साजिद धनबाद पांडरपाला का है.

गिरोह के लोग नाना तरह के फर्जीबाड़े के मास्टर हैं. ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, इंश्यूरेंश, सर्टिफिकेट के अलावा जमीन के नकली कागजात बनाते थे.

जमीन के भी फर्जी कागजात बनाकर गिरोह धनबाद स्टेट बैंक के एक ब्रांच से से 3 लाख 80 हजार रुपए लोन निकालने की तैयारी में था.

कागजातों की जांच में पता चला कि कागजात नकली हैं. बैंक के माध्यम से इस गिरोह का खुलासा हुआ.

Web Title : TWO ARRESTED FOR MAKING ILLEGAL LICENECE