भुलि में बहेगीं भक्ति की बयार

धनबाद : भुलि ई ब्लॉक सेक्टर 5 के स्थानीय लोगो के द्धारा नौ दिवसीय संतमत श्रीमद भागवत कथा एवं सत्संग ज्ञान महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है. आयोजको ने गांधी सेवा सदन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि भागलपुर, कुटपाघट के परम पुज्य स्वामी गुरू नंदन जी महाराज कथा वाचक के रूप में पधार रहे है.

31 दिसम्बर से 8 जनवरी तक चलने वाले सत्संग में वे प्रवचन देकर भक्तो को निहाल करेंगे. भुलि ई ब्लॉक झारखण्ड मोड़ दुर्गा मंदिर मैदान को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है. आयोजको ने बताया कि 31 से 6 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक स्वामी जी का प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा वही दिनांक 7 तारीख एवं 8 तारीख को प्रातः साढे 6 बजे एवं 2 बजे से कथा प्रारम्भ की जायेगी.

उन्होने बताया कि पुरे आयोजन के दौरान भक्तो की भारी भीड़ उमड़ने की सम्भावना है जिसे लेकर भक्तो की सुविधा हेतू पुरी तैयारी की जा रही है. इस प्रेस वार्ता को मनमोहन सिंह , राजू प्रसाद हाड़ी, अशोक पंडित, रोहित पंडित, उमेश पाण्डेय धनेश्वर रवानी आदि ने सम्बोधित किया.

 

Web Title : SATSANG KNOWLEDGE MAHAYAGYA AT BHULI