छापेमारी के दौरान चार टन कोयला जब्त

धनबाद : झरिया-बलियापुरमुख्य मार्ग पर पुलिस सीआईएसएफ की ओर से कोयला चोरी के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया. संयुक्त कार्रवाई में अलकडीहा, एमओसीपी, मुकुंदा, कुसमाटांड, बांधटांड, ताड़गाछ आदि जगहों पर छापेमारी की. इसमें तीन साइकिल सहित चार टन कोयला पकड़ा गया.

इस संबंध में डिप्टी कमांडेंट कुंदन कुमार का कहना है कि शिकायतें मिल रही थीं. इसी आलोक में छापेमारी की गई. छापामारी आगे भी जारी रहेगी. बताते हैं कि झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग से साइकिल स्कूटर पर बड़ी संख्या में अवैध कोयला लादकर बंगाल के भट्ठों में पहुंचाया जाता है. उक्त कोयला आसपास की कोलियरी और आउटसोर्सिंग क्षेत्रों से चोरी कर बोरों में भरकर अवैध कारोबार किया जाता है.

छापेमारी में सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एके कुंदन, असिस्टेंट कमांडेंट संजीव कुमार, आरपी गंगोपाध्याय सहित अलकडीहा, तिसरा, घनुडीह पुलिस बल शामिल थे.

Web Title : SEIZED FOUR TONES OF ILLEGAL COAL DURING RAID