शिक्षा दान की नई पाठशाला, सहयोग के लिये बढ़ायें हाथ : समाधान संस्था

धनबाद : अब गरीबों के बच्चे भी जल्द पढ़ेंगे AC प्ले स्कुल उनका यह सपना साकार करने जा रहा है. धनबाद की विख्यात सामाजिक संस्था सामाधान, इसके लिए वह प्रयासरत है. उनके इस पहल में विभिन्न संस्थाओं ने साथ देने का भरोशा दिया है. टाटा ने AC तो नगरनिगम के अधिकारी ने ई-रिक्शा जैसी सेवा निशुल्क: मिलेगी.

समाधान निःशुल्क A C प्ले स्कूल झरिया में खुलने जा रहीं हैं  समाधान संस्था के सदस्य ने बताया कि कुल मकान की मरम्मत से लेकर फर्नीचर तक की खर्च 5 लाख से 6 लाख की हैं -हमलोग 100 शिक्षक और छात्रगण मिलकर  अलग- अलग इलाकों  में  30 दिन तक भिक्षाटन करेंगे. साथ ही  ट्राफिक पुलिस की सहायता से 1000 हेलमेट बेचेंगे. ताकि इन गरीब मासूम बच्चों की  छोटी -छोटी आँखों में बड़े -बड़े सपने आने लगें. ये गरीबी अमीरी की सोच से उपर उठ जायें.  इंसानियत को सबसे बड़ा धर्म समझे.

Web Title : SCHOOL FOR POOR CHILDREN EDUCATION NEEDS COOPERATION : SAMADHAN