माडा कॉलोनी से छात्रा लापता

धनबाद : हीरापुर की माडा कॉलोनी से कक्षा 9 की छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई. वह कोडरमा की रहने वाली है. एक साल से अपने ममेरे भाई और भाभी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. छात्रा की भाभी अनिता देवी ने धनबाद थाने में लिखित शिकायत की है.

उन्होंने इसमें बताया है कि उनकी ननद 19 अक्टूबर को घर से पानी लाने के लिए निकली थी. काफी देर तक नहीं लौटी, तो खोजबीन की गई, पर कुछ पता नहीं चला. रिश्तेदारों से भी संपर्क किया गया, लेकिन सब बेकार. घरवालों के साथ-साथ पुलिस भी छात्रा की तलाश कर रही है.

Web Title : SCHOOLGIRL MISSING FROM MADA COLONY