दंगा पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग

धनबाद : ऑलइंडियन सिख फेडरेशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने दंगा पीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा देने की मांग की है.

बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा में मंगलवार को उन्होंने मीडिया से कहा कि साल 1984 के दंगा पीड़ित सिख परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए रिटायर्ड जज के नेतृत्व में बने आयोग ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया था. फंड मिलने के बावजूद बोकारो के 65 और धनबाद के 8 पीड़ित परिवारों को मुआवजा की राशि नहीं सौंपी गई है.

Web Title : SEEKING COMPENSATION FOR FAMILIES OF VICTIMS