खिलाड़ियों को सहयोग करने की मांग

धनबाद : सामाजिक संस्था उद्भव के तत्वाधान में गांधी सेवा सदन में सम्मान सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के युवा नेता वैभव सिन्हा तथा पार्षद अशोक पाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. दोनों ने छठे इंडो-नेपाल इंटरनेशनल स्पोर्ट्स जीत-कुनडो चैम्पियनशीप 2016 के विजेता किशन राम, विवेक कुमार तथा मुन्ना को सम्मानित किया.

इस अवसर पर वैभव सिन्हा ने कहा कि धनबाद सहित पूरे झारखण्ड में खेल प्रतिभाओं की भरमार है. लेकिन वे सरकारी या निजी प्रोत्साहन से वंचित है. उन्हें अपेक्षित आर्थिक सहयोग मिले तो वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झारखण्ड का नाम रोशन करेंगे. कार्यक्रम में उद्भव के संस्थापक शशिभूषण पाण्डेय, रोशन राय, रवि रमन, नीरज पाठक, मनीष कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.

Web Title : PLAYERS SEEKING TO COLLABORATE