सीनियर डिवीजन वॉलीबॉल लीग मैच का समापन

धनबाद : छह दिनो से जारी सिनियर डिविजन वॉलीबॉल लीग मैच का आज समापन हो गया. धनबाद वॉलीबॉल कोचिंग की टीम ने खिताब अपने नाम किया.

इस मैच में यंग स्टार क्लब की टीम को उपविजेता का पुरस्कार मिला. ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन के हाथो विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया.

इधर संघ के सचिव ने बताया कि इसी मैच के आधार पर आगामी 12 दिसंबर को रांची में आयोजित अंतर जिला वॉलीबॉल टुर्नामेंट में खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा.

Web Title : SENIOR DIVISION VOLLEYBALL LEAGUE FINALE