राज्य मेधा छात्रवृति की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न

धनबाद : जिले में राज्य मेधा छात्रवृति की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई. इसके लिए हर प्रखण्ड में एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. इसके अलावे राज्य निर्धनता छात्रवृति की भी परीक्षा ली गयी.

कक्षा एक से कक्षा छह के छात्र -छात्राओ ने परीक्षा दी. धनबाद प्रखण्ड के अंतर्गत बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था.

इस केन्द्र में मेधा छात्रवृति के 28 और निर्धनता छात्रवृति के लिए 26 में 24 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करायी. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई.

Web Title : STATE MERIT SCHOLARSHIP TEST CONCLUDED PEACEFULLY