शशि फर्नीचर का हुआ उद्घाटन

धनबाद : 15 अगस्त को सरायढेला स्थित यूनिवर्सल टावर में शशि फर्नीचर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन बागरिया परिवार की माता ने किया. प्रतिष्ठान के व्यवसायी अंकुर बगरिया ने बताया की इस दुकान में वराइटिज के कम कीमतों पर फर्नीचर के सामग्री उपलब्ध है. कोयलांचल के ग्राहकों के मद्देनजर में रखकर स्टील, वुड, के पलंग, कुर्सी, सोफे एवं ऑफिस के फर्नीचर रखे गए है. स्लीप्वेल, कार्ल-ऑन के मैटरेस भी है. फाइबर के सामग्री कम दरों पर मिल जायेंगे.

Web Title : SHASHI FURNITURE OPENING UP