टेट पास अभ्यार्थीयों की नाराजगी बड़ी, निकाली रैली

धनबाद : सरकार के प्रति टेट पास अभ्यार्थीयों की नाराजगी बढ़ती जा रही है 25 एवं 26 को होने वाले इंटरव्यू के विरोध की तैयारी में टेट पास अभ्यार्थी जूट गये है. रणधीर वर्मा चौक से अभ्यार्थीयो का एक हुज्म रैली के शक्ल में मिश्रीत भवन डीएससी कार्यालय पहुंचा. रैली में शामिल शिक्षकों ने सरकार की निति का विरोध जताया.

रैली में शामिल पारा शिक्षक अश्विनी कुमार ने कहा कि झारखण्ड राज्य में शिक्षक नियूक्ति के लिए 18 हजार सीटे है. अकेले धनबाद में 1200 सीटे है पर सरकार की निति ऐसी की स्थानीय को बहाल करने के बजाय बहारी लोगों को बहाल करने में आमादा है जिसे टेट पास अभ्यार्थी बर्दाश नही करेंगे.

आने वाले 25 एवं 26 को बहाली प्रर्किया साक्षतकार से होना है. हम अभ्यर्थी उस इंटरव्यू का विरोध करते हूए बहारी लोगों को खदेड़ने का काम करेंगे.

Web Title : TATE CANDIDATES GREAT DISPLEASURE RALLY