स्कूली बच्चों ने धरा कृष्ण व राधा का रूप

धनबाद : निरंजन केजरीवाल कीडस स्कूल के बच्चों के बीच कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता रखी गई. जिसमे बच्चों ने कृष्ण व राधा का रूप लिया. यह प्रतियोगिता धनबाद के पुराना बाजार स्थित शम्भू धर्मशाला में आयोजित की गई. मौके पर बच्चों के अभिवावक स्कूल की शिक्षिका एवं प्राचार्या उपस्थित हो प्रतियोगिता को सफल बनाया.

स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि आज जिस प्रकार बच्चे राधा और कृष्ण के वेश भूषा में उपस्थित हूए उससे पुरा माहौल वृंदावन जैसा प्रतित होने लगा है. बच्चों के साथ -साथ अभिवावकों ने भी इस मौके का भरपूर लुप्त उठाया.

Web Title : SCHOOLS CHILDREN DEFEATS OF KRISHNA AND RADHA