बीजेपी जुटी रैली की तैयारी में

धनबाद : भारतीय जनता पार्टी एक बार पुनः राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में है. रांची के मोहराबादी मैदान में आगामी 21 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के द्धारा रैली की तैयारी की गई है देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी रैली को सम्बोधित करेंगें. इस बात को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है चुकिं प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी का झारखण्ड की धरती पर कदम रखने का यह पहला अवसर होगा.

धनबाद जिला भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक हूई जिसमें बड़ी संख्या में रांची कुच करने की तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में प्रखण्ड से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित हूए. बैठक को पार्टी के वरीष्ठ नेता राज सिंहा, जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा चंद्रशेखर सिंह, धीरज कुमार आदि ने सम्बोधित किया.

पार्टी नेता चुन्ना सिंह ने कहा कि करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं के रांची पहुचने की सम्भावना है. आने वाले विधान सभा के मद्धेनजर रैली में चर्चाएं कि जायेंगी एवं नरेन्द्र मोदी का र्मागर्दशन लिया जायेगा.

Web Title : BJP INVOLVED PREPARATION OF RALLY