मारवाडी़ यूवा मंच ने रक्त दान शिविर का किया आयोजन

धनबाद : मारवाडी़ यूवा मंच धनबाद शाखा द्धारा आयोजित रक्त दान शिविर का उदघाटन करने पहूचे आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने बताया कि राजनिति में जाने की चर्चा भर मात्र है. चर्चा करने वाले करते रहे अभी समय बहुत है जब वक्त आयेगा देखा जायेगा. भाजपा में जाने की बात से श्री सिंह बचते नजर आये. उन्होने इतना जरूर कहा कि समाजिक दायित्व के प्रति आगे रहा हूं ताकि जनता का पुलिस के प्रति लगाव बढ़े और पुलिस जनता का विश्वास हासिल कर सके.

शिविर का उद्घाटन द्धीप प्रज्वलन से हुआ. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के अलावे धनबाद एसपी, हेमन्त टोप्पो, डीएसपी, अमीत कुमार सहित मंच के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए. समारोह को सम्बोधित कर रहे लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा कि रक्त दान से बड़ा कोई दान नही और इसीलिए रक्त दान को महादान कहा जाता है.

धनबाद आकर रक्त दान करना कोई नई बात नही जहां भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित हूए हैं. वहां मै बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहा हूं रक्त दान के जरिये गरीब तबके के लोगों को जरूरत मंदो को काफी लाभ पहुंचाता है रक्त दान हर किसी को करनी चाहिए ताकि रक्त के अभाव में किसी की मृत्यू नही हो.

आज के इस रक्त दान शिविर में आम जनता के साथ -साथ पुलिस कर्मीयों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

Web Title : BLOOD DONATION CAMP ORGANIZED BY MADWARI YUWA MANCH