अंधविश्वास में पत्नी की गोली मारकर हत्या

गोविंदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भीतिया गाव निवासी शमीम अंसारी ने पारिवारिक विवाद में शुक्रवार रात अपनी 28 वर्षीया पत्‍‌नी शबनम बीबी की गोली मारकर हत्या कर दी. देशी कट्टा से गोली माथे के पिछले भाग में काफी करीब से मारा गया था जिससे तत्काल उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणो ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. शमीम की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या मे प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है. पुलिस के समक्ष उसने गोली मारने की बात स्वीकार कर ली है. उसने कहा कि उसकी पत्‍‌नी शैतानी हरकत किया करती थी.
उसे भय था कि वह किसी दिन अपनी इन हरकतों से उसे मार देगी. लगभग 13 वर्ष पूर्व उसकी शादी आसनबनी एक निवासी स्व. युनूस अंसारी की पुत्री शबनम से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में विवाद होने लगा था. शमीम ने एक बार पत्‍‌नी को तलाक भी दे दिया था. बाद में दोनों मे सुलह हुआ और फिर से हाजी युनूस अंसारी, हाजी समशुद्दीन अंसारी व ग्राम प्रधान आबिद हुसैन की उपस्थिति में दोनों का निकाह हुआ.
इस बीच उन्हे दो पुत्र व एक पुत्री भी हुई. बड़ा पुत्र सोहेल अंसारी 11 वर्ष का है. पुत्री शाहिन परवीन 10 वर्ष की और छोटा पुत्र सनाउल अंसारी 8 वर्ष का है. संतान होने के बाबजूद दोनों के बीच विवाद गहराता गया. कई बार दोनों के विवाद को पंचायत में सुलझाया गया.
शुक्रवार की रात दोनों फिर विवाद हुआ और रात लगभग एक बजे शमीम ने शबनम के सिर पर गोली मार दी. ग्रामीणों ने उसे उपर बाजार के समीप पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

ग्रामीणों को सता रही बच्चों की चिंता
पत्नी की हत्या के बाद शमीम जेल चला गया. अब उनके तीनों बच्चे अनाथ हो गये हैं. बच्चों की परवरिश को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं. शमीम का छोटा भाई अलीमुद्दीन की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.
उसका इलाज चल रहा है. ऐसे में तीनों बच्चों की परवरिश कैसे होगी, इस बात को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं.

 

लंबे समय पर था पत्नी पर संदेह
शमीम को पत्नी शबनम पर डायन होने का संदेह लंबे समय से था. एक करीबी रिश्तेदार पर शबनम को डायन सिखाने का आरोप वह लगाता रहा है. शमीम को यह शंका हो गयी थी कि शबनम अपनी शैतानी ताकतों से उसे मार देगी. इस बात की चर्चा वह ग्रामीणों से भी करता था. आखिरकार अंधविश्वास में उसने पत्नी की जान ले लिया.

Web Title : SUPERSTITION IN WIFE SHOT DEAD