आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर रोपा धान, दिया अल्टीमेटम

बरवअड्डा : धनबाद के बरवअड्डा-टुंडी सड़क की जजर्र स्थिति पर आक्रोशित ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया. विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने सड़क पर बने गड्ढे में धान की रोपनी कर जिला प्रशासन को सचेत किया.

ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क पर जगह-जगह तालाबनुमा बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. बारिश के दिनों में सड़क तालाब का रूप ले लेता है, जिससे दोपहिया व चारपहिया वाहनों के अलावा पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी होती है.

सड़क की जजर्र स्थिति से ग्रामीणों द्वारा कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, परंतु किसी तरह की पहल नहीं की गयी.

वही दामकाड़ाबरवा पंचायत के वार्ड सदस्य साथी विश्वास ने बताया कि स्थानीय विधायक फूलचंद मंडल का आवास यहां से महज एक किमी की दुरी पर है और रोजाना उनका भी गाड़ी इस पथ से आती-जाती है. पर उनके और से अब तक कदम नहीं उठाया गया.

यदि एक साप्ताह के अंदर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे. इसको लेकर धनबाद उपायुक्त ,गोबिन्दपुर बीडीओ, पंचायत के मुखिया को लिखित सूचना दिया गया है.

Web Title : VILLAGERS PLANTED RICE ON THE ROAD ALERT DISTRICT ADMINISTRATION