धनबाद में एयरपोर्ट के लिए चलेगा हस्ताक्षर अभियान

धनबाद :  धनबाद में एअरपोर्ट शुरू करने के लिए अलग अलग राजनितिक और गैर राजनितिक संगठनो के द्वारा अपने अपने स्तर से अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में  आस्था महिला समिति के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.

इसकी जानकारी आज संगठन की अध्यक्षा पूनम सिंह ने दी. उन्होंने बताया की सुबे के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के द्वारा बलियापुर में हवाई अड्डा के लिए स्थल का चयन किया गया था.

121 एकड़ की आवश्यकता होती है वो उस जगह पर मौजूद है उसके बावजूद बोकारो स्थान्तरित कर दिया गया. इसी के मद्देनजर आईआईटी आइएसएम धनबाद, पीएमसीएच, BIT सिंदरी समेत चेंबर समेत तमाम धनबाद वासियो से हस्ताक्षर करवाकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजा जायेगा.                       

Web Title : SIGNING CAMPAIGN WILL RUN FOR AIRPORT AT DHANBAD