सीएनटी एसपीटी संशोधन के खिलाफ धरना

धनबाद : सीएनटी एसपीटी संसोधन विधायक रद्द करो तथा गलग स्थानीय निति वापस लो कार्यक्रम के तहत आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आदिवासी मूलवासी मंच के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.

वही धरना को सम्बोधित करते हुए आदिवासी महिला मोर्चा के अध्यक्ष मौसमी महतो ने कहा की सीएनटी एसपीटी संसोधन विधायक आदिवासियों और मूलवासियो के लिए मौत का फरमान है.

इस कानून के बनते ही हमारा जमीन से हमें बेदखल कर दिया गया साथ ही उन्होंने कहा की ये जमीन हमारे पूर्वजो के खून से सिंची हुई है इसको बचने के लिए हमें भी खून बहाना पड़ेगा तो इसके लिए हमलोग पीछे नहीं हटेंगे.

Web Title : AGAINST THE CNT SPT AMENDMENT