अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद ने किया पनशाला का उद्घाटन

धनबाद : धनबाद में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जहाँ सभी जगह विभिन्न संस्थाओ की तरफ से पनशाला लगाया जा रहा है.

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद् के द्वारा  पनशाला का उद्घाटन किया गया. वही अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद् के अध्यक्ष सोमनाथ त्रिपाठी ने कहा की  भीषण गर्मी में आने जाने वाले लोगो के लिए यह  पनशाला का उपयोग राहगीर के साथ साथ यहाँ के दूकानदार भी कर सकते है.

उन्होंने कहा की यहाँ पहली बार पनशाला लगाया गया है और आगे भी इस तरह का जगह देखा जा रहा है जहाँ आनेजाने वाले लोगो को सुविधा अनुसार और पनशाला लगाया जाएगा जिससे लोगो को राहत मिले

Web Title : AKHIL BHARATIYA BRAHMAN VIKAS PARISHAD INAUGURATED THE PANSALA