सामाजिक संस्था उद्भव ने खोला पॉलिटेक्निक मोड़ पर पनशाला

सामाजिक संस्था उद्भव एक नई सोंच के छात्रों की पॉकेट मनी से बेकारबांध पॉलिटेक्निक मोड़ के समीप राहगीरों को इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के मकसद से पनशाला खोला गया.

इस अवसर पर स्थनीय पार्षद अशोक पाल , अंजिला देवी, उद्भव सदस्य रोशन राय सहित संस्था से जुड़े दर्जनों छात्र मौजूद थे.

इस पनशाला में पानी के अलावे चना और गुड़ भी राहगीरों को उपलब्ध कराई गई है.

उपस्थित प्रबुद्ध गणों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की साथ ही वाहन चालकों को ऑटो में सवार यात्रियों को पानी पिलाया.

रोशन ने बताया कि राहगीरों की प्यास बुझ सके इसी मकसद के साथ पनशाला खोला गया है

आगे पीएमसीएच एवम अन्य एक दो और जगहों पर भी पनशाला खोलने का लक्ष्य संस्था ने लिया है.

जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से लोगो की प्यास भी बढ़ रही है  ,

पैदल यात्रियो के लिए तो सड़क किनारे इस तरह के पनशाला होने से काफी लाभ मिल रहा है.

मेहनत कश , रिक्सा , ठेला , ऑटो चालक पनशाला का फायदा उठाकर गले की प्यास बुझा पाएंगे.

Web Title : SOCIAL INSTITUTION EMERGENCE OPENS AT THE POLYTECHNIC TURN

Post Tags:

pansala