बच्चो के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

स्वछ भारत अभियान के तहत आज सुबह 6.30 बजे से 8.0 बजे तक इंटरेक्ट क्लब ऑफ दिल्ली  पब्लिक स्कूल धनबाद के बच्चों के द्वारा बैंक मोड़ चेम्बर के पदाधिकारियों एव सदस्यों के साथ सयुंक्त रूप से बैंक मोड़ क्षेत्र  में साफ सफाई कीे गई. छात्र छात्रावों एवं व्यापारियों के द्वारा 

 इस सफाई का मकसद लोगो के बीच साफ सफाई के लिए  जागरूकता फैलाना, कचरा इधर उधर नही फेंक कर डस्ट बिन में डालना व शहर को साफ रखना इत्यादि था. वही बच्चो ने  राहगीरों से आग्रह किया  कि छोटा से छोटा कागज का टुकड़ा भी सड़क पर न फेकें बल्कि उसे नगर निगम की हैंगिंग डस्ट बिन में डाले ताकिे सड़क पर गंदगी नजर नही आये. इस मौके पर नगर निगम के कनीय अधिकारियों का भी सहयोग मिला उनके द्वारा  कचरा उठाने के लिये ट्रॉली व बच्चों को दस्ताने वगेरह उपलब्ध कराए गये.
इस सफाई अभियान में दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र शुभम गुप्ता ,रौनक सुरोलिया, अक्छत अरोड़ा, प्रिया सोनी,पुष्कर जैन,गितांशु मित्तल,आकांशा वात्सल्य, सृंका घोष, कनिका अग्रवाल, बैंक मोड़ चेम्बर के अध्यक्छ सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, जितेंदर सोनी, सुरेश पोद्दार, नितिन पटेल, विकाश पटवारी, विकाश झाझरिया,अष्विन भाटिया, संदीप मुखर्जी, रोहित लिखमनिया शामिल थे

Web Title : CLEANLINESS DRIVE RUN BY CHILDREN

Post Tags:

safai abhiyan