दुर्गा पूजा को लेकर निगम का सफाई अभियान तेज

भूली : भूली में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर नगर निगम भी अपने कार्य में तेजी ला रहा है. बुधवार को नगर निगम की ओर से भूली ए ब्लाक वार्ड 17 में सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान में 20 मजदूरो ने सड़क के किनारे लगी घास की कटाई कर सड़क की सफाई की. जल जमाव और नाली नालो की सफाई कराइ जा चुकी है.

सड़क में बने छोटे मोटे गड्ढो की भराइ कराइ जा रही है. ताकि यंहा से गुजरने वाले वाहनों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. मौके पर पार्षद प्रतिनिधि हारून कुरेशी ने बताया की दुर्गा पूजा नजदीक है, सतमी के दिन से ही भूली में श्रद्धालु जुटने लगते है.

उनकी सुविधाओं का ख्याल रखते हुए निगम की ओर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोग स्वच्छ माहौल में दुर्गा पूजा का आनंद ले सके. मौके पर असलम कुरैशी ,सुपरवाइजर मो शफल्म अहमद ,जीतेंद्र कुमार, पंकज सिंह मौजूद रहे

Web Title : DURGA PUJA THE CORPORATION INTENSIFIED CLEANUP OPERATIONS