सिम्फर के खिलाफ भड़का गुस्सा , सड़क पर उतरी महिलाएं

धनबाद : सिम्फर प्रबंधन के दवारा रास्ता पुरी तरह बंद कर दिये जाने से लोग भड़क उठे कृष्णा नगर कालोनी के एक -एक लोग सड़को पर उतर आये एवं रोड जाम कर दिया . रोड जाम कर सिम्फर के अधिकारी व कर्मचारियो को कार्यालय जाने से भी रोका गया . इस आन्दोलन में पुरूषो के मुकाबले महिलाओ की तादाद ज्यादा रही .


नगर वासियो का कहना था कि बार -बार सुरक्षा का हवाला देकर सिम्फर प्रबंधन लोगो के आने जाने पर रोक लगा रखी हैं उन्होने बताया जिला प्रशासन की मौजुदगी में तय हुआ था कि चार पहिया वाहनो को आने जाने की अनुमति दी जायेगी पर ऐसा नही हो रहा गेट पर ताला लगा दिया जा रहा है .बता दें कि पीछले दिनों केन्द्रीय गृह मंत्रालय और आई बी सिंफर के लैब को आतंकियों से खतरा बताते हुए अलर्ट जारी किया था . इस अलर्ट में सिंफर की सुरक्षा बढाने की सलाह दी गई थी .


इसके बाद सिंफर प्रबंधन ने अपने मुख्य लैब से सटे कृष्णा नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर बड़े वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया . इस के लिए बकायदा वहां गेट लगा कर रास्ता रोकने का प्रयास किया गया , जिसके बाद से लगातार विवाद बढता जा रहा है . कृष्णा नगर के लोगो का मानना हैं कि वर्तमान में सिम्फर के दवारा एक छोटा सा रास्ता दिया गया हैं जो ना काफी हैं उस रास्ते से केवल पैदल यात्रि या फीर दो पहिया वाहनो के आने जाने की ही अनुमति हैं .


रात के समय किसी की तबयित बिगड़ जाये तो मरीज को तत्काल अस्पताल पहुचानें में भी परेशानी होगी चुकिं सिम्फर अपने बड़े दरवाजे को कोलोनी के लोगो के लिए खोलने को तैयार नही हैं .

 

Web Title : SIMFR ANGER FLARED AGAINST WOMEN STOOD ON THE ROAD