सड़क पर नशे में धुत्त पुलिसकर्मी बना तमाशबीन

धनबाद : आम लोगो को सुरक्षा का भरोसा देने वाली पुलिस जब खुद सडको पर नशे में धुत्त होकर लडखडाती नजर आये तो आप खुद को कितना सुरक्षित समझेंगे. ऐसा ही नजारा सोमवार को धनबाद कोर्ट कोर्ट परिसर में नजर आया.

करीब घंटे भर पुलिस कर्मी कोर्ट रोड में तमाशबीन बना रहा. शराब का सेवन उसने इस कदर कर रखा था की उसे कोई सुध नही रहा. आसपास के ठेला व पकौड़ी दुकनादारो से भी उलझ गया. इसकी इस हरकतो से जीज होने के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को सुचना दी गयी.

मौके पर पीसीआर के जवान पहुंचकर बेसुद पुलिस कर्मी को वाहन में लादकर लेकर गये. शराबी पुलिसकर्मी रवि बाउरी सीसीआर डीएसपी का चालक है.

शराब के नशे में ही वह सीसीआर डीएसपी की कार लेकर कोर्ट के पास पहुंचा और सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने के बाद रोड पर लड़खड़ाने लगा. मजेदार बात तो यह है कि ठीक उसी वक्त मंत्री अमर बाउरी का काफिला भी गुजर रहा था.

यही नही रोजाना ट्रेफिक डयुटी में रहने वाले सिपाही भी इस पुलिस कर्मी की करतुत को देखने के बाद भी नजर अंदाज कर रहे थे.

स्थानीय लोगो ने पुलिस कर्मी के इस व्यवहार की खुब निंदा की साथ ही यह भी कहा कि रक्षक कहलाने वाले ही जब शराब पीकर बेसुद होंगे तो भी आखिर उनकी सुरक्षा कैसे होगी.  

Web Title : SPECTACLED BECAME INTOXICATED POLICEMAN ON THE STREET