मारुति सुजुकी की नयी शोरूम “नेक्सा” का भव्य उद्घाटन

धनबाद : सोमवार को धनबाद रिलाएबल इन्डस्ट्रीज मारुती सुजकी के बहु प्रतीक्षित प्रीमियम ब्रांड शोरुम नेक्सा का भाव उद्घाटन सरायढेला  में हुआ.

उद्घाटन रिलाएबल इंडस्ट्रीज के सीओ राजीव सभलोक के हाथो हुआ. उन्होंने कहा की इस शोरुम का उदेश्य धनबाद के ग्राहकों को हाईटेक प्रीमियम सर्विस प्रदान करना है. जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर को एक आत्याधुनिक नया रूप मिल सके.

 

एसक्रोस और बेलिनो शोरूम में उपलब्ध

इस शोरुम में मारुती की नयी पेशकश एस-क्रोस और बेलिनो भी उपलब्ध है. एस-क्रोस दो डीजल इंजन 1.3 लीटर और 1.6 लीटर में उपलब्ध है.

इसके बेस मॉडल्स से ही एबीएस, एयरबैग और 4 डिस्क ब्रेक उपलब्ध है. इसकी कीमत 8.33 लाख से शुरू है.

वंही बेलिनो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है.

इस मॉडल ने पुरे भारत में अपने धूम मचा रखा है. धनबाद के नेक्सा में ही इसकी 70 से अधिक बुकिंग हो चुकी है. इसकी कीमत 5.44 से शुरू होती है.

कार्यक्रम में रिलाएबल इंडस्ट्रीज के सीओ राजीव सबलोक के साथ नेक्सा शोरुम के जीएम सुदीप कुमार चटर्जी, सुनील सिंह, मार्केटिंग हेड गोपाल चटर्जी, अमित श्रीवास्तव की उपस्थिति प्रमुख थी.

राजीव सबलोक ने इस अवसर पर चार कस्टमर चन्दन सिंह, अभिषेक शर्मा, इमरान अंसारी को आकार की चाबिया भी सौंपी.

Web Title : GRAND LAUNCHING OF NEXA SHOWROOM AT RELIABLE SARAIDHELA