प्रदेश रसोईया संघ ने दिया धरना

धनबाद : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संयोजिका अध्यक्ष संघ ने 35 सुत्री मांगो को लेकर अपने पूर्ननिधारित कार्यक्रम के तहत रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. उनके मुख्य मांगो मे ग्राम शिक्षा समिति सरस्वती संचालन समिति को पूर्व की तरह काम कराने,एक साल के बकाये वेतन के भुगतान और सरकार द्वारा निर्धारित वेतन लागू करने की मांग की.

धरना पर बैठे संयोजिका रसोइया और अध्यक्ष ने मांगे नही मानने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Web Title : STATE COOK UNION DONE DHRANA