धनबाद बार एसोसिएशन के निलम्बित सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा

धनबाद : धनबाद बार एसोसिएशन के पांच निलम्बित अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. निलम्बित किए गए अधिवक्ताओं में राधेश्याम गोस्वामी, अहमद हुसैन अंसारी, हरिहर प्रसाद खटिक, सुनील कुमार व केआर महतो शामिल हैं.

धनबाद बार परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में निलम्बित पांचों अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष पर वकीलों के करोड़ो रूपये गबन करने का आरोप लगाते हुए कमेटी भंग करने की मांग की है.

पत्रकारों से राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पर रूपया गबन का आरोप लगा था. इस आरोप के लगते ही अध्यक्ष ने हम पांचों पर अनुशासन तोड़ने का आरोप लगाकर निलम्बित कर दिया. वहीं इस मामले में एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल ने कहा कि पांचों अधिवक्ताओं पर खामियां पाए जाने पर उन लोगों की सदस्यता रद्य कर दी गई है. मंडल ने कहा कि रूपया गबन के आरोप गलत है.

Web Title : SUSPENSION MEMBERS OPENED MORCHA AGAINST PRESIDENT