स्थायीकरण की मांग को लेकर राज्यस्तरीय आन्दोलन

धनबाद : हीरापुर अजंता पाड़ा स्थित संघ भवन में पारा शिक्षको की बैठक हुई जिसमें स्थायीकरण की मांग को लेकर एक बार फिर से राज्य स्तरीय घेरा डालो डेरा डालो आन्दोंलन करने की रणनीति बनाई गई. पारा शिक्षक प्रसन्न कुमार ने बताया सरकार बार -बार वायदा खिलाफी कर रही है.

पूर्व में भी आन्दोलन हुआ और सरकार ने मांगो की पूर्ति का आश्वासन दिया पर आजतक मांगे पुरी नही हुई .इस बार पुनः पारा शिक्षको ने सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुके है.

 

Web Title : STATELEVEL AGITATION OVER PERPETUATION